DHARMAFeaturedUttarakhand
चारधाम यात्राः शुरुआती 15 दिन में नहीं कराए जाएंगे वीआईपी दर्शन
देहरादून। उत्तराखंड में 10 मई,2024 से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहले 15 दिन के दौरान वीआईपी दर्शन नहीं कराए जाएंगे। इसी संबंध में मुख्य सचिव की ओर से सभी प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भी पत्र भेजा गया है।
इस पत्र में पिछले वर्षों की चारधाम यात्रा में प्रति वर्ष श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या का हवाला देते हुए कहा गया है, शुरुआती 15 दिन में यात्रा के दौरान दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसको ध्यान में रखते हुए दस मई से 25 मई 2024 में सुविधाओं का ध्यान रखते हुए वीआईपी दर्शन की व्यवस्था पर रोक लगाई है।
देखें मुख्य सचिव का पत्र-