Uttarakhand Congress: Suspense again regarding the candidate on Haridwar Seat
देहरादून। कांग्रेस ने अभी हरिद्वार सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, पर यह चर्चा जोरों पर है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है। हरीश रावत और वीरेंद्र की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कल शनिवार को 11 बजे नारसन बुलाया गया है, जहां प्रत्याशी का स्वागत करते हुए चुनावी अभियान की शुरुआत की जाएगी।
पर, इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का हरिद्वार क्षेत्र में भ्रमण कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें वीरेंद्र रावत का जिक्र नहीं है। हालांकि इसको पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के भ्रमण कार्यक्रम का नाम दिया गया है। इससे एक बार फिर प्रत्याशी को लेकर संशय की स्थिति बन गई। क्या हरीश रावत प्रत्याशी होंगे या फिर वीरेंद्र रावत प्रत्याशी होंगे।
Also read: कांग्रेसः हरिद्वार सीट पर हरीश रावत या फिर वीरेंद्र रावत, स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं को नारसन बुलाया
Also read: हरीश रावत को अपने लिए कुछ नहीं चाहिए, पर बेटे को चुनावी राजनीति में एंट्री मिल जाए
Also read: घोषणा होना बाकी, इन नेताओं को हरिद्वार और नैनीताल सीट पर उतार सकती है कांग्रेस