Blog LiveFeaturedHistoryNewsUttarakhandVillage Tour

टिहरी के इस गांव से जुड़ी है, सैकड़ों वर्ष पुराने पेड़ और मीलों लंबी नागिन की कहानी

पेड़ पर बैठने वाला कौआ नागिन को बता देता था कौन आ रहा है उसकी तरफ

राजेश पांडेय। न्यूज लाइव

टिहरी गढ़वाल जिला का नागणी इलाका चंबा ब्लाक का हिस्सा है। इस क्षेत्र का नाम नागणी क्यों पड़ा, इस पर एक किस्सा सुनाया जाता है। इस दंतकथा के सही होने की पुष्टि के लिए वहां एक गुफा है, जिसे नागिन की गुफा कहा जाता है। इसके पास ही कुछ हिस्सा बंजर है, जिसके बारे में कहा जाता है कि नागिन के विष के प्रभाव से यहां पर वनस्पति नहीं उगती, जबकि आसपास का इलाका हराभरा है।

नागणी इलाके के बीच होकर बहने वाली हिंवल नदी ने यहां की खेतीबाड़ी को लहलहाया है। नरेंद्रनगर से वाया आगराखाल टिहरी रोड पर बसे नागणी की आर्थिकी में कृषि का बड़ा योगदान है। पर्वत श्रृंख्लाओं की तलहटी में दूर तक खेत दिखते हैं। नागणी देहरादून से वाया ऋषिकेश लगभग 90 किमी. तथा ऋषिकेश से पहले ही वाया नरेंद्रनगर बाईपास, लगभग 80 किमी. है। नागणी से चंबा 11 किमी. और इससे लगभग दस किमी. आगे बढ़कर टिहरी गढ़वाल जिला मुख्यालय पहुंच सकते हैं।

अब हम आपसे साझा करते हैं, वो दंतकथा, जिसके अनुसार इस समृद्ध इलाके का नाम नागणी पड़ा। बीज बचाओ आंदोलन के प्रणेता विजय जड़धारी, जिनको हम बीजों का गांधी भी कहते हैं, ने नागणी के नामकरण की कहानी साझा की। जड़धारी जी हमें नागणी सेरा में अपने खेत दिखाते हैं। उनके खेतों के पास ही है पीपल का एक पेड़, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह कितना पुराना है, इसका अनुमान किसी हो नहीं है। हो सकता है, यह पेड़ पांच सौ साल से भी ज्यादा पुराना हो।

जड़धारी जी बताते हैं, दंतकथा के अनुसार, “यह पेड़ उस विशालकाय नागिन से जुड़ा बताया जाता है, जिसके नाम पर इस क्षेत्र का नामकरण नागणी हुआ। नागिन इतनी विशाल थी, कि उसके फन यहां इस इलाके में और पूंछ वाला हिस्सा दूर चंबा में होता था। नागिन पूरे इलाके का भ्रमण करती थी। वो हिंवल नदी के पास एक पहाड़ पर बनी गुफा में रहती थी। गुफा के ऊपरी हिस्से में उसका फन होता था और निचले हिस्से में पूंछ वाला भाग, ऐसा कहा जाता रहा है।”

“सुना है, पीपल के इस पेड़ पर एक कौआ रहता था, जो किसी भी हलचल या गुफा की तरफ किसी के भी जाने की सूचना बहुत तेज आवाज में कांव-कांव करके देता था। वो नागिन को किसी भी अनहोनी से पहले सतर्क कर देता था,” जड़धारी जी बताते हैं।

उनके अनुसार, “चंबा इलाके में एक भड़ माधो धुमा रहते थे, जो बहुत बहादुर योद्धा थे। वो नागिन वाले इलाके की ओर से होकर कहीं जा रहे थे। नागिन को कौए ने सतर्क कर दिया। नागिन ने समझा कि भड़ उस पर हमला करने आ रहे हैं। उसने उन पर हमला कर दिया। दोनों में युद्ध हुआ और भड़ ने अपनी तलवार से नागिन के दो टुकड़े कर दिए। नागिन की मृत्यु हो गई। युद्ध के दौरान नागिन की फुंकार से भड़ मोधा धुमा पर विष का असर हो गया और वो बेहोश होने लगे। बताते हैं, कई दिन तक वो हिंवल नदी में बैठे रहे, जिससे उन पर विष का असर समाप्त हो गया।”

बच्चों की शिक्षा पर वर्षों से कार्य कर रहे गजेंद्र रमोला का कहना है, दंत कथाएं हमेशा से सुनी और सुनाई जाती रही हैं। इनसे संबंधित साक्ष्य भी बताए जाते रहे हैं, जिनमें- नागणी में मौजूद वर्षों पुराना पेड़ और गुफा हैं। गुफा के पास कुछ हिस्से में वनस्पति नहीं उगना बताया जाता है। यह भी बताया जाता है कि इस गुफा में आज भी दो सौ लोग एक साथ बैठ सकते हैं। हमारे पास इन कथाओं पर विश्वास करने के अलावा और कोई विकल्प भी तो नहीं है। पर, जहां तक नागिन की लंबाई और उसके आकार के बारे में कहा जाता है, उस पर थोड़ा संशय है या फिर कथा के पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ने की वजह से उसमें कुछ बदलाव हो गया होगा। यह हो सकता है कि नागिन इस इलाके से लेकर चंबा तक भ्रमण करती होगी, पर लोगों ने इसकी लंबाई यहां से चंबा तक का अनुमान लगाया होगा।

वहीं, नागणी स्थित राजकीय इंटर कालेज में हिन्दी के प्रवक्ता जगदीश ग्रामीण बताते हैं, हिंवल नदी के दोनों ओर बसा नागणी इलाका कृषि के लिए प्रसिद्ध है। अनाज एवं सब्जियों का उत्पादन इस क्षेत्र को समृद्ध बनाता है। यहां काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने कृषि भूमि को नेपाल से आए श्रमिकों को उपलब्ध कराया है। वो खेतों में खूब मेहनत कर रहे हैं। नागणी के नामकरण पर प्रवक्ता जगदीश ग्रामीण बताते हैं, इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में नाग नागिन रहते थे, इसलिए यहां का नाम नागणी पड़ा। विशालकाय नागिन की कहानी उन्होंने भी सुनी है। हालांकि वो गुफा तक नहीं पहुंचे हैं, पर लोग बताते हैं कि गुफा काफी बड़ी है।

हम भी उस गुफा तक नहीं पहुंचे, पर नागणी के नामकरण की कहानी सुनकर गुफा तक जाने की इच्छा बढ़ गई है। कुछ समय बाद, आपको गुफा और आसपास के इलाके से रू-ब-रू कराएंगे।

हमसे संपर्क कर सकते हैं-

यूट्यूब चैनल- डुगडुगी

फेसबुक- राजेश पांडेय

Rajesh Pandey

उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत डोईवाला नगर पालिका का रहने वाला हूं। 1996 से पत्रकारिता का छात्र हूं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश आज भी जारी है। लगभग 20 साल हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लिए सौ से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। स्कूलों एवं संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के बीच जाकर उनको कहानियां सुनाने का सिलसिला आज भी जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। रुद्रप्रयाग के खड़पतियाखाल स्थित मानव भारती संस्था की पहल सामुदायिक रेडियो ‘रेडियो केदार’ के लिए काम करने के दौरान पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सामुदायिक जुड़ाव के लिए गांवों में जाकर लोगों से संवाद करना, विभिन्न मुद्दों पर उनको जागरूक करना, कुछ अपनी कहना और बहुत सारी बातें उनकी सुनना अच्छा लगता है। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम के स्वच्छता का संदेश देने की पहल की। छह माह ढालवाला, जिला टिहरी गढ़वाल स्थित रेडियो ऋषिकेश में सेवाएं प्रदान कीं। बाकी जिंदगी की जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी संपर्क कर सकते हैं: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला जिला- देहरादून, उत्तराखंड-248140 राजेश पांडेय Email: rajeshpandeydw@gmail.com Phone: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button