FeaturedUttarakhand
सिमलास ग्रांट सहित राज्य की दस ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय पुरस्कार
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रदेश की 10 पंचायतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया। देशभर से कुल अलग-अलग श्रेणियों में 224 पंचायतों को “दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार” प्रदान किया गया।
इनमें उत्तराखंड की देहरादून जिले की चार, उत्तरकाशी की तीन और रुद्रप्रयाग, पौड़ी और पिथौरागढ़ एक-एक ग्राम पंचायत शामिल है।
इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से प्रधानमंत्री ने इन पुरस्कारों को वर्चुअल तरीके से वितरित किया। पुरस्कार पाने वाली इन पंचायतों को 5 लाख से 50 लाख तक की पुरस्कार राशि भी हस्तांतरित की गई।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पुरस्कार पाने वाले सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामना दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतों के विकास लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है।
सचिव पंचायती राज हरीश सेमवाल ने बताया कि “दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार” से जिला पंचायत पिथौरागढ़, क्षेत्र पंचायत जखोली-रुद्रप्रयाग, क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल-पौड़ी, ग्राम पंचायत सिमलास ग्रांट -डोईवाला देहरादून, ग्राम पंचायत मथ, पुरोला उत्तरकाशी, ग्राम पंचायत देवजनि मोरी उत्तरकाशी एवं ग्राम पंचायत पुरोहित वाला सहसपुर देहरादून को सम्मानित किया गया।
जबकि नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा का पुरस्कार ग्राम पंचायत दिवाडी नौगांव उत्तरकाशी, ग्राम पंचायत विकास योजना का पुरस्कार ग्राम पंचायत अटक फॉर्म सहसपुर देहरादून एवं बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार बादाम वाला सहसपुर देहरादून को दिया गया है।
Keywords: National Panchayati Raj Day, National Panchayat Award, Prime Minister Narendra Modi, Deen Dayal Upadhyay Panchayat Empowerment Award,Chief Minister Tirath Singh Rawat, Panchayat representatives, Uttarakhand State Government, Development of Panchayats, Secretary Panchayati Raj Harish Semwal, District Panchayat Pithoragarh, Kshetra Panchayat Jakholi-Rudraprayag, Kshetra Panchayat Dwarikhal-Pauri, Gram Panchayat Simlas Grant, Nanaji Deshmukh National Gaurav Gram Sabha, Gram Panchayat Vikas Yojana, Child Friendly Gram Panchayat Award, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा, बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार, दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार