देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों के अन्तर्गत अन्वेषक कम संगणक / सांख्यिकी सहायक / सहायक सांख्यिकी अधिकारी / सहायक शोध अधिकारी के कुल 93 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
देखें आयोग का विज्ञापन-अन्वेषक कम संगणक/सहायक सांख्यिकी अधिकारी/सांख्यिकी अधिकारी/सहायक शोध अधिकारी के पदों के विज्ञापन के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट पर 30 दिसंबर, 2021 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी,2022 है। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का अनुमानित समय जून, 2022 है।
आयोग ने OTR (One Time Registration) को अनिवार्य कर दिया है, जिन अभ्यर्थियों ने OTR प्रोफाइल नहीं भरे हैं, उनके लिए आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR भरना अनिवार्य है।
Key words:- Jobs in Uttarakhand, Uttarakhand Government’s jobs, Jobs, Career in Engineering, UKPSC, UKSSC, How to apply online, Online Application, Previous paper, Investigator, Statistical Assistant, Assistant Statistical Officer, Assistant Research Officer