देहरादून। न्यूज लाइव ब्यूरो
“प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। सभी जनपदों में दो चरण की काउंसलिंग होने के बाद 1501 बेसिक शिक्षकों का चयन किया जा चुका है। शेष 1405 रिक्त पदों के लिए तीसरे और चौथे चरण की काउंसलिंग भी की जाएगी, जिसके निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। नये शिक्षकों के चयन से प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में लगभग शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी।”
विद्यालय शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने तथा प्राथमिक स्तर पर बेहतर शिक्षा के लिए विभाग ने बड़े पैमाने पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।
जनपद स्तर पर आयोजित बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में अब तक दो चरण की काउंसलिंग होने के बाद कुल 1501 शिक्षकों का चयन किया जा चुका है। प्रथम चरण की काउंसलिंग में 473, जबकि द्वितीय चरण की काउंसलिंग में 1028 शिक्षकों का चयन किया गया है, जिनमें पौड़ी जनपद में 179, चमोली में 285, रुद्रप्रयाग 38, टिहरी 135, उत्तरकाशी 57, देहरादून 26, हरिद्वार 97, नैनीताल 95, अल्मोड़ा 42, बागेश्वर 68, चम्पावत 11, पिथौरागढ़ 164 तथा ऊधमसिंह नगर में 304 बेसिक शिक्षक शामिल हैं। चयनित शिक्षकों को संबंधित जनपदों में नियुक्ति पत्र भी दिए जा रहे हैं, ताकि वह आवंटित विद्यालयों में शीघ्र योगदान से सकें।
विभागीय मंत्री ने बताया कि शेष 1405 पदों को भरने के लिए विभागीय अधिकारियों को तीसरे व चौथे चरण की काउंसलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सभी पदों को समय पर भरा जा सके।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षा विभाग ने सभी जनपदों में बेसिक शिक्षकों के कुल 2906 पदों पर विज्ञप्ति निकाली थी, जिसके सापेक्ष प्रदेशभर में 26 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अधिकतर अभ्यर्थियों ने एक से अधिक जनपदों में आवेदन किया है, जिस कारण आवेदकों की संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार सभी जनपदों में एक साथ काउंसलिंग होने से अभ्यर्थियों को दूसरे जनपद में काउंसलिंग में जाने का मौका नहीं मिला है, जिस कारण दो चरण की काउंसलिंग के बावजूद लगभग 50 प्रतिशत अभ्यर्थियों का ही चयन हो पाया है, जिसके चलते विभाग को तीसरे और चौथे चरण की काउंसलिंग करानी पड़ रही है।
किस जिले में कितने पदों पर भर्ती
प्राथमिक शिक्षा विभाग ने विभिन्न जनपदों में बेसिक शिक्षकों के कुल 2906 पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसमें पौड़ी जनपद में 298, चमोली 446, रुद्रप्रयाग 182, टिहरी 315, उत्तरकाशी 211, देहरादून 41, हरिद्वार 184, नैनीताल 190, अल्मोड़ा 142, बागेश्वर 187, चम्पावत 75, पिथौरागढ़ 326 तथा ऊधमसिंह नगर में 309 पदों पर बेसिक शिक्षकों की भर्ती निकली है।