शिक्षक और परियों की दुनिया
एक शिक्षक को क्लास में पढ़ाते समय नींद आ जाती थी। वह बच्चों को क्लास वर्क सौंपकर कुर्सी पर बैठे बैठे खर्राटें भरने लगते। बच्चों ने उनसे पूछ लिया,सर आप तो क्लास में ही सो जाते हैं। शिक्षक ने कहा, बेटा कौन कहता है कि मैं सो जाता हूं। बच्चे बोले- हमने तो आपको सोते हुए देखा है। रोज आप क्लास में सो जाते हो। शिक्षक ने जवाब दिया- बच्चों, आपको ऐसा लगता है कि मैं सो रहा हूं। मैं तो आपके लिए बहुत सारी जानकारियां इकट्ठी करने के लिए परियों की दुनिया में चला जाता हूं। बच्चों ने कहा, ठीक है सर, आप हमारा कितना ख्याल रखते हैं।
गर्मियों में एक दिन में शिक्षक ने क्लास रूम में प्रवेश किया, तो कुछ छात्र बैंच पर सिर रखकर सोते हुए मिले। शिक्षक ने छड़ी उठाई और कहा, यहां पढ़ने आते हो या सोने के लिए। बच्चों ने कहा, सर हम आपको ढूंढने के लिए परियों की दुनिया में गए थे। हमें वहां बहुत सारी परियां मिलीं। हमने उनसे पूछा कि क्या आपने हमारे शिक्षक को देखा है। इस पर उन्होंने कहा, आपके शिक्षक को हम नहीं जानतीं। वो यहां कभी नहीं आए। बच्चों का जवाब सुनने के बाद शिक्षक ने भविष्य में पूरी कोशिश की कि क्लासरूम में झपकियां न लें।