
careerFeaturedNationalNational GamesNewsUttarakhand
राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम पर लगेंगे रुद्राक्ष के पौधे
राष्ट्रीय खेल सचिवालय 10 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित कर ग्रीन गेम्स का प्रभावी संदेश देने जा रहा
देहरादून। 03 फरवरी, 2025
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज देहरादून के पास स्थित वन विभाग की 2.77 हेक्टेयर भूमि में राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले 1600 खिलाड़ियों के नाम पर रुद्राक्ष के पौधे लगाए जाएंगे। राष्ट्रीय खेल सचिवालय 10 फरवरी को यहां पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर ग्रीन गेम्स का प्रभावी संदेश देने जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हम ग्रीन गेम्स की थीम पर राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कर रहे हैं।
हमने हरित पहल करते हुए कई ऐसे कदम उठाए हैं, जिनसे दूर-दूर तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश जाएगा। खेल वन इस कड़ी में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
38वें राष्ट्रीय खेलों की थीम ‘ग्रीन गेम्स’ रखी गई है।
उत्तराखंड सरकार ने हरित पहल करते हुए राष्ट्रीय खेलों में कई कदम ऐसे उठाए हैं, जिनकी पूरे देश में चर्चा हो रही है।
इसी क्रम में पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में उनके नाम से पौधा रोपने का प्लान भी शामिल है।
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड सरकार की हरित पहल की सराहना की।
‘खेल वन’ जिस जगह पर विकसित किया जाना है, वह लगभग तैयार हो चुका है।