ElectionFeaturedPoliticsUttarakhand

हरीश रावत बोले, यशपाल आर्य की गिरफ्तारी की साजिश हो रही है

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस बात की आशंका व्यक्त की है कि पूर्व मंत्री यशपाल आर्य को गिरफ्तार किया जा सकता है। उनका कहना है कि आर्य को गिरफ्तार करने की साजिश हो रही है। इसके विरोध में उन्होंने अपने आवास पर एक घंटा मौन व्रत रखने की बात कही।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत अधिकतर बार सोशल मीडिया के माध्यम से संवाद करते हैं। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा-
“जबरा मारे रोने न दे ” उत्तराखंड में यही कहावत बाजपुर में चरितार्थ हो रही है। सत्तारूढ़ दल का खनन माफिया के साथ गठबंधन, श्री Yashpal Arya पर प्राणघातक हमला और अब श्री यशपाल आर्या जी पर ही मुकदमा दर्ज हो गया है ।

पूर्व सीएम रावत लिखते हैं, श्री यशपाल आर्या द्वारा की गई एफआईआर में दर्ज अपराधी पकड़े नहीं गए हैं और श्री यशपाल आर्या को गिरफ्तार करने की साजिश हो रही है।
रावत कहते हैं, मन बहुत व्यथित है, छोटा राज्य है यदि इसी तरीके से चलेगा तो यह राज्य, माफिया राज्य में परिवर्तित हो जाएगा। राज तो बदला जा सकता है, राज्य भी वर्णित हो गया तो हमारे राज्य बनाने की कल्पना छितरा जाएगी। मैं अत्यधिक आहत महसूस कर रहा हूंँ, पूरे घटनाक्रम से, इसलिए मैंने तय किया है कि 10 बजे से 11 बजे तक मैं अपने आवास पर मौनव्रत रखूंगा।

 

Rajesh Pandey

मैं राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून का निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना मेरा जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button