
देखेंः UKPSC ने 526 पदों के लिए जारी किया महत्वपूर्ण अपडेट
हरिद्वार। 14 फरवरी, 2025
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता, राजकीय पॉलीटेक्निक एवं सहायक शोध अधिकारी, लोक निर्माण विभाग (समूह ‘ख’) परीक्षा-2024 के अंतर्गत प्रवक्ता, राजकीय पॉलीटेक्निक के विषयवार / ब्रांचवार सीधी भर्ती के रिक्त 526 पदों पर चयन के लिए शुद्धिपत्र जारी किया है।
आयोग के अनुसार, इन पदों के लिए 23.07.2024 को विज्ञापन और 09 अगस्त 2024 को शुद्धि पत्र प्रकाशित किए थे।
आयोग के अनुसार, इन पदों के लिए विज्ञापन में उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी व उनके आश्रित उप श्रेणी के अन्तर्गत रिक्तियां विज्ञापित नहीं किए गए थे।
उक्त विज्ञापन के संबंध में शासनादेश 06.01.2025 के प्रावधानों के आलोक में उत्तराखंड शासन, तकनीकी शिक्षा विभाग के पत्र 07 फरवरी के माध्यम से प्रवक्ताओं के विषयवार / ब्रांचवार रिक्तियों का संशोधित अधियाचन व श्रेणी व उपश्रेणीवार विवरण उपलब्ध कराया गया है।
पूरी जानकारी के लिए देखेंः आयोग का शुद्धिपत्र / विज्ञप्ति