
तमिलनाडु के नीलगिरी में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी व अन्य अधिकारियों सहित 14 लोग सवार थे। वायु सेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा है कि सेना का एमआई- 17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। वायु सेना ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
An IAF Mi-17V5 helicopter, with CDS Gen Bipin Rawat on board, met with an accident today near Coonoor, Tamil Nadu.
An Inquiry has been ordered to ascertain the cause of the accident.— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 8, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हालात पर पूरी निगरानी रख रहे हैं। रक्षा मंत्रालय में सीनियर अफसरों की बैठक चल रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी जानकारी दी है।
Defence Minister Rajnath Singh is monitoring the situation following crash of IAF chopper carrying CDS Bipin Rawat & others. A meeting of senior Defence Ministry officials is underway. Singh has briefed the PM about the crash: Sources
(File photo) pic.twitter.com/3XUZsfLqDP
— ANI (@ANI) December 8, 2021
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया है, हम सभी उत्तराखंडवासी भगवान बदरी विशाल से प्रार्थना करते हैं कि हम सबके गौरव, हम सबके अभिभावक देश के पहले व वर्तमान सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी व अन्य लोग, जो भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल हुए हैं, सभी सकुशल हों।
हम सभी उत्तराखण्डवासी भगवान बदरी विशाल से प्रार्थना करते हैं कि हम सबके गौरव, हम सबके अभिभावक देश के पहले व वर्तमान सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी व अन्य लोग, जो भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल हुए हैं, सभी सकुशल हों।#CDSBipinRawat
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 8, 2021