
सिंधु ने रियो में रजत से रचा इतिहास
रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु के बै़डमिंटन महिला एकल वर्ग में सिल्वर जीतने की खुशी में पूरा भारत झूम उठा। सभी ने उनके शानदार खेल की तारीफ की। फाइनल में सिंधु ने स्पेन की खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उनको बधाई दी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को बधाई दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उन्हें बधाई दी है। वहीं खेल और फिल्म जगत की कई हस्तियों ने उनको बधाई दी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीवी सिंधु को 50 लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की है।
ओलंपिक में रजत विजेता पहली भारतीय महिला खिलाड़ी
सिंधु ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। इनसे पहले कर्णम मल्लेश्वरी, एमसी मैरीकॉम, साइना नेहवाल और साक्षी मलिक ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीते थे। साइना नेहवाल ने 2012 ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। मुुक्केबाज़ एमसी मेरी कॉम ने 2012 में लंदन ओलंपिक में भारत को पदक दिलाया था। ओलंपिक के इतिहास में पहली भारतीय महिला विजेता कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक में वेट लिफ्टिंग में कांस्य जीता था।
टैग्स
रियो ओलंपिक, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, सिलवर मेडल, कर्णम मल्लेश्वरी, एमसी मैरीकॉम, साइना नेहवाल