देखिए वीडियो- एसडीआरएफ ने तेज बहाव वाली नदियों में फंसे लोगों को बचाया
देहरादून के कुमाल्डा क्षेत्र में बादल फटा, एसडीआरएफ ने 40 से अधिक को रेस्क्यू किया
देहरादून। एसडीआरएफ (SDRF Uttarakhand Police) ने देहरादून जिले में प्रेमनगर और रायपुर क्षेत्र में नदियों के तेज प्रवाह में फंसे दो व्यक्तियों को बचा लिया। वहीं, बादल फटने से प्रभावित कुमाल्डा क्षेत्र में फोर्स ने 40 से अधिक व्यक्तियों को सकुशल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
जनपद देहरादून,थानो -रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को सकुशल रेस्क्यू किया गया।#Uttarakhand #Dehradun #UttarakhandPolice #DehradunPolice #SdrfUttarakhandPolice pic.twitter.com/DFez96Kn8w
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) August 20, 2022
SDRF Uttarakhand Police ने ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी। बताया गया कि देहरादून जिले में थानो -रायपुर रोड के बीच पुल टूटने से एक व्यक्ति नदी में फंस गया था। सूचना पर एसडीआरएफ ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को सकुशल बचा लिया।
देर रात जनपद देहरादून,प्रेम नगर क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति के नदी में फंसे होने की सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में ही व्यक्ति तक पहुंच बनाई और उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर लाया गया। pic.twitter.com/a7CWmfgiFK
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) August 20, 2022
वहीं, देर रात जनपद देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति के नदी में फंसे होने की सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम ने घने अंधेरे में ही व्यक्ति तक पहुंच बनाई और उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर लाया गया।
जनपद देहरादून में ग्राम सरखेत,रायपुर में बादल फटने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा मध्य रात्रि से ही रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर सरखेत ग्राम से 40 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। SDRF टीम द्वारा अभी कुमालड़ा क्षेत्र में आपदा राहत बचाव कार्य किया जा रहा है।* pic.twitter.com/7FhGoAV6gn
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) August 20, 2022
उधर, देर रात देहरादून के ग्राम सरखेत,रायपुर में बादल फटने से क्षेत्र में पानी भर गया। सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई। ट्वीट में बताया गया कि , SDRF ने मध्य रात्रि से ही रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर सरखेत ग्राम से 40 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। अभी कुमाल्ड़ा क्षेत्र में आपदा राहत बचाव अभियान जारी है।