पीसीएस-मेन्स का रिजल्ट इसी माह आने की संभावना
एक साल पहले हुई थी सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 की मुख्य परीक्षा
हरिद्वार। उत्तराखंड में सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 (पीसीएस ) की मुख्य परीक्षा लगभग एक साल पहले हुई थी। लंबे समय से प्रतिक्षित इस परीक्षा का परिणाम फरवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में घोषित होने की संभावना व्यक्त की गई है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अनुसार, सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के सापेक्ष 23 फरवरी, 2023 से 26 फरवरी, 2023 के बीच आयोजित मुख्य परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की कार्यवाही चल रही है।
देखें आयोग की विज्ञप्ति
वर्तमान में मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन संबंधित कार्य पूर्ण होने के पश्चात् संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं की Scrutiny और Random Checking का कार्य किया जा रहा है, जिसके क्रम में मुख्य परीक्षा का परिणाम तृतीय सप्ताह माह फरवरी 2024 से पूर्व घोषित किया जाना सम्भावित है।
आयोग ने बताया, मुख्य परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के एक सप्ताह पश्चात् सफल अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का कार्य किया जाएगा, इसके बाद 15 दिन बाद सफल अभ्यर्थियों की साक्षात्कार परीक्षा आयोजित की जाएगी।