Uttarakhand PCS की मुख्य परीक्षा को लेकर आयोग ने जारी की विज्ञप्ति
20 अगस्त से 23 अगस्त, 2022 तक हरिद्वार, देहरादून एवं हल्द्वानी नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होगी मुख्य परीक्षा
हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस (प्री) में सफल घोषित अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क जमा कराने एवं अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
पूरी जानकारी के लिए देखें विज्ञप्ति
आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार, 318 पदों के सापेक्ष प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया जा चुका है। अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा के केंद्र के लिए नगर के चयन का विकल्प मांगा जा रहा है। इसके लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर दिए लिंक पर निर्धारित तिथि तक नगर के चयन का विकल्प भरते हुए परीक्षा शुल्क जमा करना सुनिश्चित करें।
विज्ञप्ति में बताया गया है, 20 अगस्त 2022 से 23 अगस्त, 2022 तक हरिद्वार, देहरादून एवं हल्द्वानी नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन एवं मुख्य परीक्षा का शुल्क जमा करने की तिथियां निर्धारित हैं।
मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने तथा परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card/Credit Card के माध्यम से जमा करने की प्रारंभिक तिथि चार जून, 2022 तथा अंतिम तिथि 18 जून, 2022 है।