current AffairsFeaturedUttarakhand
सीएम ने किया उत्तराखंड के वार्षिक कैलेंडर नमामि देवभूमि का विमोचन
कैलेंडर में उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों, शिल्पकला, चित्रकला, लोककला एवं पौराणिक मंदिरों की जानकारी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैम्प कार्यालय में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखंड के वार्षिक कैलेंडर नमामि देवभूमि ‘संकल्प नये उत्तराखण्ड का’ का विमोचन किया।
इस वार्षिक कैलेंडर के माध्यम से उत्तराखण्ड के प्रमुख धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों, उत्तराखण्ड की शिल्पकला, चित्रकला, लोककला एवं पौराणिक मंदिरों की जानकारी दी गई है।
इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, अपर निदेशक आशीष त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय, उप निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव व रवि बिजारनियां उपस्थित थे।