educationFeatured

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर डीएम ने दिए ये निर्देश

देहरादून जिले में 125 परीक्षा केंद्र, पुलिस करेगी परीक्षा केंद्रों के पास गश्त

देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 27 फरवरी से शुरू होने वाली दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी सोनिका ने अफसरों को निर्देशित किया।

श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज, पथरी बाग में हुई बैठक में डीएम ने देहरादून के 125 परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों व कस्टोडियन को बोर्ड परीक्षाओं की शुचिता एवं गोपनीयता बनाए रखने के निर्देश दिए ।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों के पास यातायात व्यवस्था नियंत्रित करें, ताकि छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में असुविधा न हो। साथ ही, उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक नगर को परीक्षा केंद्रों के निकटवर्ती क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की रैलियां एवं प्रदर्शन करने की अनुमति कदापि नहीं दिए जाने निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को प्रत्येक परीक्षा केंद्र, विशेषकर संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस बल तैनात करने और समय समय पर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही रात्रि गश्त के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा, संबंधित केन्द्र व्यवस्थापक एवं कस्टोडियन जिला प्रशासन एवं अपने उच्च स्तरीय शिक्षा अधिकारी एवं बोर्ड कार्यालय से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर डबल लॉक आलमारी की व्यवस्था करने के साथ ही रात्रि चौकीदार की व्यवस्था एवं परीक्षा तिथि को प्रश्नपत्र के लिफाफे खोलने में पूर्ण सावधानी बरतने को कहा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, उप जिलाधिकारी मसूरी दीपक सैनी, उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि गोस्वामी, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, विकासनगर विनोद कुमार, चकराता योगेश सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप सिंह रावत, बीईओ मंजू भारती, हेमलता गौड़, कुन्दन सिंह, भुवनेश्वर जदली, विनीता कठैत, प्रधानाचार्य राकेश मोहन डबराल आदि उपस्थित रहे।

Rajesh Pandey

मैं राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून का निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना मेरा जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button