PHOTO: ऋषिकेश में डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी के निर्देशन में इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल
ऋषिकेश। विश्व विख्यात योग गुरु डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी के निर्देशन में ऋषिकेश में एक मार्च से सात मार्च तक इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। वीरभद्र रोड स्थित स्मार्ट योगा रिट्रीट में चल रहे योगा फेस्टिवल में देश विदेश से बड़ी संख्या में युवा योगासनों के साथ मेडिटेशन, म्युजिकल योगा, डांसिंग योगा के साथ योग की विविध विधाओं को प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस दौरान अध्यात्म पर चर्चा का सत्र भी आयोजित किया जा रहा है।
[huge_it_slider id=”52″]
डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी के निर्देशन में शुक्रवार को योग कार्यशाला में देश विदेश से आए युवाओं ने योग के बारे में जाना। उनको बताया गया कि योगासन किस प्रकार से व्यक्ति को स्वस्थ और स्फूर्त बनाए रखता है। योगा फेस्टिवल में सुबह साढ़े सात बजे से नौ बजे और शाम साढ़े चार से छह बजे तक योगा क्लासेज चल रही हैं। छह से पौने सात बजे तक अध्यात्म पर चर्चा का सत्र आयोजित किया जाता है।
योग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मी नारायण जोशी देश विदेश में योग पर आयोजित होने वाले व्याख्यान और कार्यशालाओं में विशेष वक्ता और मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर शामिल होते रहे हैं। योगा फेस्टिवल में डॉ. जोशी के निर्देशन में योगाचार्य डॉ. अर्पिता नेगी, योगाचार्य सूर्य प्रकाश, आचार्य गंगाराम, रौनक गुज्जर, पार्थ, तनुश्री रावत, आचार्य विनय कौशिक, आशीष रावत , वीर बहादुर शाही, संजीव सेमवाल, सुरभि कोहली प्रशिक्षण दे रहे हैं।