
ICAR-IISWC का विकसित कृषि संकल्प अभियान शुरू, किसानों से मिलने के लिए गईं टीमें
Krishi Sankalp Abhiyan 2025: देहरादून, 29 मई, 2025ः ICAR – भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान (IISWC), देहरादून द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान (Krishi Sankalp Abhiyan 2025) गुरुवार को शुरू हो गया। यह अभियान 29 मई से 12 जून 2025 तक आयोजित किया जाएगा। पंद्रह दिन के अभियान का आयोजन संस्थान के निदेशक डॉ. एम मधु के नेतृत्व में किया जा रहा है।
Krishi Sankalp Abhiyan का शुभारंभ 29 मई, 2025 की सुबह साढ़े आठ बजे संस्थान के कार्यवाहक निदेशक डॉ. चरण सिंह ने छह टीमों को हरी झंडी दिखाकर किया। ये छह टीमें प्रतिदिन देहारादून व हरिद्वार जिले के गांवों में जाकर किसानों से संपर्क कर उन्हें भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगी। टीमें किसानों को कृषि संबंधी योजनाओं के साथ भूमि एवं जल संरक्षण, फसल उत्पादन, पशुपालन, मत्स्य पालन व अन्य जानकारियां उपलब्ध कराएंगी।
यह भी पढ़ें- उत्कृष्ट अनुसंधानों के लिए ICAR-IISWC के वैज्ञानिक डॉ. कौशल और डॉ. इंदु रावत सम्मानित
यह भी पढ़ें- राजभाषा में सर्वाधिक कार्यों के लिए डॉ. अनुपम, अमित चौहान, संजय पंत को प्रथम पुरस्कार
देहरादून स्थित संस्थान परिसर से गुरुवार सुबह छह टीमों ने देहरादून व हरिद्वार जिले के 6 ब्लॉकों के 18 गांवों की ओर प्रस्थान किया। टीमों ने मुख्य रूप से देहरादून के कालसी ब्लॉक स्थित खतार, सुंदराया, कुल्हरा, डोबरी, जैन्दुओ, लाटुओ तथा कल्याणपुर आदि गांवोंं के किसानों से संपर्क किया।
टीमों को रवाना करते समय संस्थान के विभिन्न डिवीजन के प्रधान वैज्ञानिक, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे।