DisasterFeaturedUttarakhand
सुमना हादसे में छह मजदूरों के मारे जाने की सूचना, चार घायल
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जोशीमठ के सुमना में ग्लेशियर टूटने वाले क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया।
हवाई सर्वेक्षण व सेना के अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चमोली में मीडियाकर्मियों से कहा कि सुमना में जहां पर ग्लेशियर टूटा, वहां पर बीआरओ के लगभग 400 श्रमिक काम कर रहे थे।
ग्लेशियर टूटने के बाद भारतीय सेना ने ऐसे चलाया जीवन बचाने का अभियान
मलारी, चमोली, उत्तराखंड pic.twitter.com/piNuX5VLeC— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) April 24, 2021
मुख्यमंत्री ने बताया कि इनमें से कुल 391 लोग सेना व आईटीबीपी के कैम्पों तक पहुँच गए हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
मुख्यमंत्री के अनुसार, इस हादसे में छह मजदूरों के मारे जाने की जानकारी मिली है जबकि चार लोग घायल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौके पर सेना, आईटीबीपी की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हैं। एसडीआरएफ वहां पर आगे बढ़ी है और एनडीआरएफ की कुछ टीमें भी आगे बढ़ रही हैं।
जिला प्रशासन भी शुक्रवार से ही पूरी मुस्तैदी से राहत-बचाव में जुटा है। गाजियाबाद में भी एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं।
Keywords: Chief Minister Tirath Singh Rawat,Glacier, Sumna, Joshimath, aerial survey, army officials, media persons in Chamoli, BRO workers, SDRF, NDRF teams,