CAREDisasterFeaturedUttarakhand
रायपुर थाना पुलिस ने मैस में खाना बनाकर कोरोना पीड़ित के घर पहुंचाया
देहरादून। कोरोना संक्रमण के दौर में दून पुलिस ने जनता को बहुत सहयोग किया है। वर्तमान में भी पुलिस पूरी तरह सतर्कता से लोगों के साथ जुड़ी है।
मानवता
दून पुलिस फिर बनी संकट मोचक
कोरोना से ग्रसित व्यक्ति के लिए थाने के भोजनालय से खाना बनवाकर पहुचाया बीमार के घर तक,होटल बंद होने के कारण होम डिलीवरी नहीं हो पा रही है थाना रायपुर पुलिस द्वारा मैस से भोजन बनवा कर उक्त कोविड-19 को उनके आवास पर पका हुआ भोजन पहुंचाया गया। pic.twitter.com/1agff4SNdJ— Dehradun Police (@DehradunSsp) April 24, 2021
रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति के घर तक भोजन की डिलीवरी नहीं हो पा रही है।
होटल बंद होने के कारण कोरोना पीड़ित के घर भोजन नहीं पहुंच पाया था।
पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो रायपुर थाना के मैस में खाना बनवाकर अस्वस्थ व्यक्ति के घर तक पहुंचाया गया। दून पुलिस ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है।
Key words: Dehradun Police, Doon Police, SSP Dehradun, Police Station Raipur, Police Mess, COVID-19, Corona Warriors, Fight Against Corona, Uttarakhand Police, देहरादून पुलिस, दून पुलिस, थाना रायपुर