Featuredinformation
मीडिया से बेहतर समन्वय स्थापित करे सूचना विभागः चौहान
नवनियुक्त महानिदेशक, सूचना रणवीर सिंह चौहान ने बुधवार को सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। महानिदेशालय में आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक में कहा कि सूचना विभाग सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनता तक पहुंचाने में सेतु का कार्य करता है। इसमें मीडिया का अहम योगदान है, इसलिए मीडिया तक सूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित गति से होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति मधुर व्यवहार का विशेष ध्यान रखा जाए। मीडिया से बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए, पत्रकारों के हितों के लिए जो योजनाएं संचालित हैं, उन पर विशेष फोकस रखा जाए।
उन्होंने कहा कि विभागीय कार्य प्रणाली में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाए। अधिक से अधिक कार्यों में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाए। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं एवं नीतियां जनता तक ज्यादा से ज्यादा किस तरह पहुंचे, इसके लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए।
सूचना महानिदेशक ने कहा कि विभाग वर्तमान समय के अनुसार आधुनिक तकनीक का उपयोग कर सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी एवं सरलता लाए। वर्तमान समय में प्रचार प्रसार के आधुनिक प्रारूप विशेषकार सोशल मीडिया पर विशेष फोकस रखा जाए। कार्यभार ग्रहण करने के बाद चौहान ने विभागीय कार्यकलापों की जानकारी भी ली।
इस अवसर पर अपर निदेशक डॉ.अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक राजेश कुमार एवं आशीष कुमार त्रिपाठी, उपनिदेशक केएस चौहान, नितिन उपाध्याय, सहायक निदेशक रवि बिजारनियां सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Key Words- Director General Information and Public Relation, Social Media and Governance, Role of Social Media in Governance, Role of Information Technology in Good Governance