FeaturedUttarakhand
सीएम के जिलाधिकारियों को सख्त निर्देशः रोजाना दो घंटे सुनें जनसमस्याएं
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी नियमित रूप से अपने जनपद के विधायकों से बैठक कर यथासंभव जनसमस्याओं का समाधान करेंगे और इसकी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी अपने कैम्प कार्यालय में न बैठकर अपने मूल कार्यालय में बैठें, ताकि आगंतुक आम जनता को कष्ट न हो।
आम जनता की जिलाधिकारी तक आसानी से पहुंच सुनिश्चित हो।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रत्येक दिन दो घंटे जिलाधिकारी जनता से मिलकर उनकी समस्या सुनेंगे और तुरंत निस्तारित करेंगे। जनप्रतिनिधियों को पूरा सम्मान हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
Key words:- CM Tirath Singh Rawat, District Magistrates in Uttarakhand, Directions to DM, Public of Uttarakhand, MLA. DM Camp office, जिलाधिकारी का कैंप कार्यालय, उत्तराखंड की जनता