FeaturedUttarakhand
जन समस्याओं को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहींः सीएम
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीएम कैम्प कार्यालय परिसर स्थित जनता दर्शन हॉल में जनता की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का यथासमय निस्तारण करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। जन समस्याओं को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने हर एक फरियादी को पूरा समय दिया और पूरे इत्मीनान से उनकी समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निराकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि ऐसी कोशिश होने चाहिए कि लोगों को अपनी समस्या के निदान के लिए अनावश्यक चक्कर ना लगाने पड़ें। गांव से लेकर ब्लाक या जनपद स्तर पर ही शिकायतों का निस्तारण करने का प्रयास करें।
Keywords:- Chief Minister Tirath Singh Rawat, CM Camp Office, Uttarakhand’s Chief Minister