
health
बेस अस्पताल में 17 दिसंबर को लगेगी कार्डियो ओपीडी
श्रीनगर, 15 दिसंबर। श्रीनगर गढ़वाल स्थित बेस अस्पताल में 17 दिसंबर, बुधवार को कार्डियो ओपीडी लगेगी। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप मालविया मरीजों की जांच व परामर्श प्रदान करेंगे। हृदय संबंधी रोगों से पीड़ित मरीज इस विशेष ओपीडी में पहुंचकर अपनी जांच करा सकेंगे। यह कार्डियो ओपीडी बेस अस्पताल की जनरल मेडिसिन ओपीडी के पास लगेगी। ओपीडी सुबह 11 बजे से लगेगी।













