
Akshaya Patra welcome students Ramgarh: गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने पर बच्चों का स्वागत किया
Akshaya Patra welcome students Ramgarh: रामगढ़, देहरादून, 01 जुलाई: ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने पर, अक्षय पात्र फाउंडेशन ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के छात्र-छात्राओं को शिक्षा सामग्री देकर उनका स्वागत किया गया।
अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रबंधक दीपक चुघ ने फाउंडेशन के मुख्य उद्देश्य पर जोर दिया: “भूख की वजह से कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।” उन्होंने बताया कि अक्षय पात्र वर्तमान में भारत के 16 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में 23 लाख छात्रों को पका हुआ भोजन उपलब्ध करा रहा है। देहरादून जिले में, फाउंडेशन की सुद्धोवाला स्थित केंद्रीकृत रसोई विकास नगर, सहसपुर और रायपुर ब्लॉक के विद्यालयों में भोजन उपलब्ध कराती है। अक्षय पात्र जल्द ही डोईवाला ब्लॉक में भी एक केंद्रीकृत रसोई स्थापित करने जा रहा है।
Akshaya Patra welcome students Ramgarh: अक्षय पात्र फाउंडेशन की स्कूल रिलेशनशिप मैनेजर प्रीति राणा ने बताया कि फाउंडेशन सालाना ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने पर जिले के किसी एक विद्यालय में स्वागत कार्यक्रम आयोजित करता है। इस वर्ष राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया। उन्होंने कहा कि अक्षय पात्र वर्तमान में देहरादून जिले के 407 विद्यालयों में 40,000 बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध करा रहा है, जिसमें जल्द ही और विद्यालयों को जोड़ने की योजना है।
Also Read: राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ः प्रबंधन समिति ने पास किया क्लासरूम और लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव
छात्र-छात्राएं अक्षय पात्र प्रतिनिधियों से शैक्षिक सामग्री पाकर प्रसन्न हुए। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह सोलंकी ने स्वागत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अक्षय पात्र टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने पिछले दो वर्षों से विद्यालय के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण, पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने के लिए फाउंडेशन की सराहना की। उन्होंने बताया कि दैनिक मेन्यू में राजमा, छोले, मिक्स दाल, मूंग दाल, सांभर के साथ चावल, दलिया, हलवा या खीर और सप्ताह में एक दिन मौसमी फल जैसे विभिन्न व्यंजन शामिल हैं।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा, अक्षय पात्र फाउंडेशन की स्कूल रिलेशनशिप मैनेजर प्रीति राणा, फाउंडेशन के डिस्ट्रीब्यूशन हेड किशन दुबे, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह सोलंकी, सहायक अध्यापक ऊषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, वीरेंद्र उनियाल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की प्रधानाध्यापिका शांति लिंगवाल, सहायक अध्यापक ऊषा रावत, अनिल डिमरी, भोजन माताएं लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा, सरस्वती और दोनों विद्यालयों के उपस्थित सभी छात्र-छात्राएं शामिल हुए।