CAREFeaturedUttarakhand

पुलिस की पहलः कुंजाग्रांट के निराश्रित बच्चों के लिए वात्सल्य योजना की कार्यवाही

देहरादून। देहरादून जिला के कुंजा ग्रांट में रहने वाली 16 साल की बिटिया और उनके तीन भाई बहनों के लिए सात माह बाद एक अच्छी खबर मिली है। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई उत्तराखंड पुलिस की विशेष शाखा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने चारों बच्चों को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना से आच्छादित कराने की कार्यवाही शुरू कर दी है। यूनिट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मोहन सिंह ने सोमवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) को बच्चों का विवरण उपलब्ध करा दिया है। 

उधऱ, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट का कहना है कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने उनको बच्चों का विवरण उपलब्ध कराया है। कुंजाग्रांट जाकर बच्चों से मिलेंगे और बच्चों के संरक्षण की कार्रवाई विशेष प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।

कुंजा ग्रांट देहरादून जिला की विकासनगर तहसील और सहसपुर विधानसभा क्षेत्र का गांव है। सात माह से चार बच्चे निराश्रित हैं। इनके पिता का सात माह पहले और माता का चार साल पहले निधन हो गया था। पिता की मृत्यु के बाद से बच्चे पड़ोसियों की मदद पर निर्भर हैं। सबसे बड़ी बेटी 16 साल की, उससे छोटा भाई दस साल का, दो छोटी बेटियां आठ और साढ़े तीन साल के हैं।

Please Read_ सरकार बताओ! सात माह से निराश्रित क्यों हैं कुंजा ग्रांट के चार बच्चे

इनके दादा-दादी और चाचा भी हैं, पर इनसे दूर हरियाणा में रहते हैं। कुल मिलाकर ये बच्चे यहां अकेले हैं और फूस की छत वाले एक कच्चे-पक्के घर में रहते हैं। इनके पास न तो शौचालय है और न ही बिजली का कनेक्शन। पड़ोसियों की कृपा पर जीवन आगे बढ़ रहा है।

पर, जीवन कभी दूसरों पर निर्भरता से बहुत ज्यादा आगे नहीं बढ़ता। यहां तो पड़ोसी भी आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। बदहाली में जी रहे इन बच्चों के पास सरकारी मदद के नाम पर राशन के अलावा कुछ नहीं है।

बीते शनिवार (26 जून,2021) को सूचना मिलते ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के इंचार्ज मोहन सिंह टीम के साथ इन बच्चों के घर पहुंचे। उन्होंने बच्चों से बात की। फोन पर उनके चाचा को पूरी जानकारी देते हुए कुंजाग्रांट बुलाया। उन्होंने पड़ोसियों और गांव में ही रहने वाले बच्चों के रिश्तेदार से भी बात की।

Please Read_कोविडः मृतकों के बच्चों के लिए विशेष योजना बनाएं अफसरः सीएम

एएचटीयू के इंचार्ज का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। यदि इनके दादा और चाचा इनके संरक्षण की जिम्मेदारी नहीं लेते तो सभी बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष ले जाएंगे और फिर आयु के अनुसार बाल निकेतन व शिशु निकेतन में दाखिला दिलाया जाएगा। बच्चों को किसी भी दशा में अकेले नहीं छोड़ा जाएगा।

रविवार को बुलाने के बाद भी बच्चों के दादा या चाचा गांव नहीं पहुंचे। एएचटीयू इंचार्ज का कहना है कि बच्चों के दादा- चाचा की प्रतीक्षा की जा रही है। यदि उनकी तरफ से समय पर सही रेस्पांस नहीं मिला तो बच्चों के संरक्षण की नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर देंगे। सोमवार को यूनिट ने बच्चों का पूरा विवरण जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) को उपलब्ध करा दिया है, ताकि इनको मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का लाभ मिल सके।

डुगडुगी  की टीम ने इस पूरे मामले को विस्तार से कवर किया था। उन विभागों को लेकर हमारा सवाल अब भी अपनी जगह बरकरार है। सवाल यह है कि इनको अब तक संरक्षण क्यों नहीं मिला। हम उस पूरे सिस्टम की कार्यप्रणाली पर सवाल तो उठा ही सकते हैं, जो बाल कल्याण एवं बच्चों के बहुआयामी विकास का दावा करता है।

अपनी बात को फिर से दोहराते हुए फिर से मान लेते हैं कि बाल विकास व प्रशासन के अधिकारियों ने चार छोटे बच्चों के निराश्रित होने का संज्ञान लिया और वो उनसे मिले। पर, इन बच्चों की सामाजिक सुरक्षा के सवाल पर कोई कार्यवाही मौके पर नहीं दिखी।

Please Read_कोविड प्रभावित बच्चों के लिए केंद्र सरकार की योजना

अभी तक संबंधित अफसरों ने बच्चों के नियमानुसार संरक्षण की व्यवस्था क्यों नहीं की। उनके सुरक्षित आश्रय , शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा की दिशा में कोई कार्य क्यों नहीं किए गए। जनप्रतिनिधि इन बच्चों के लिए चिंता तो व्यक्त करते हैं, पर सात माह में भी इनके लिए कुछ ऐसा नहीं हो सका, जिसके आधार पर कहा जा सके कि हम उस व्यवस्था में रह रहे हैं, जो लोक कल्याणकारी अवधारणा से वास्ता रखती है।

क्षेत्रीय विधायक के संज्ञान में यह मामला है, पर इन बच्चों का कुछ भला नहीं हुआ।

ग्राम्य विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग तमाम अभियान चला रहे हैं, उनके पास योजनाओं की कमी नहीं है, पर इन निराश्रित बच्चों को कोई लाभ नहीं मिला। प्रशासन की सबसे बड़ी से लेकर छोटी इकाई तक इनके काम नहीं आ सकी। इन बच्चों के लिए ये पूरी व्यवस्था, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं, किसी काम की नहीं है।

अधिकारी एवं कर्मचारी व सामान्य व्यक्ति तक जानते हैं कि सरकारी स्तर पर संरक्षण का मतलब तो परिवार के लोगों को विधिक रूप से सुपुर्द करने से होता है, न कि पड़ोसियों से मिलने वाली मदद के भरोसे।

यह हालात तब हैं, जब सरकार की ओर से वात्सल्य योजना का लगातार प्रचार किया जा रहा है। पर, बाल संरक्षण के लिए जिम्मेदार सिस्टम की राजधानी से करीब 35 किमी. दूर स्थित इस गांव पर नजर नहीं पड़ी। वो क्या वजह है कि अपने अधिकारों से इन चार बच्चों को अभी तक वंचित रहना पड़ा। बचपन बचाओ की पहल इनके किसी काम क्यों नहीं आ पा रही है या फिर सरकारी तंत्र इस दिशा में कदम नहीं बढ़ा रहा है।

Keywords:- Childhood, Kunjagrant, Village’s of Vikasnagar, Vatsalya Yojana, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, Chief Minister Vatsalya Yojana, children who lost their parents, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट

Rajesh Pandey

उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत डोईवाला नगर पालिका का रहने वाला हूं। 1996 से पत्रकारिता का छात्र हूं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश आज भी जारी है। लगभग 20 साल हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लिए सौ से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। स्कूलों एवं संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के बीच जाकर उनको कहानियां सुनाने का सिलसिला आज भी जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। रुद्रप्रयाग के खड़पतियाखाल स्थित मानव भारती संस्था की पहल सामुदायिक रेडियो ‘रेडियो केदार’ के लिए काम करने के दौरान पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सामुदायिक जुड़ाव के लिए गांवों में जाकर लोगों से संवाद करना, विभिन्न मुद्दों पर उनको जागरूक करना, कुछ अपनी कहना और बहुत सारी बातें उनकी सुनना अच्छा लगता है। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम के स्वच्छता का संदेश देने की पहल की। छह माह ढालवाला, जिला टिहरी गढ़वाल स्थित रेडियो ऋषिकेश में सेवाएं प्रदान कीं। बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी संपर्क कर सकते हैं: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला जिला- देहरादून, उत्तराखंड-248140 राजेश पांडेय Email: rajeshpandeydw@gmail.com Phone: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button