DHARMA
कनखल में श्रवण कुमार की लीला ने दिया भक्ति का संदेश
हरिद्वार। रामलीला कमेटी कनखल के रंगमंच पर श्रवणनाथ लीला का मनोहारी मंचन हुआ। मंचन के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इससे पूर्व परम्परा अनुसार मंच पूजन पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ।
कनखल रामलीला कमेटी के रंगमंच पर श्रवणनाथ लीला का मंचन हुआ। कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से खूब वाहवाही बटोरी। रामलीला के दृश्यों में कई संदेश छिपे थे, जिन्हें मंच संचालक ने दर्शको से शेयर किया। श्रवण लीला में श्रवण कुमार की मातृ पितृ भक्ति और राजा दशरथ के साथ उनके मिलने के दृश्य व संवाद जानदार थे।
नकली गुरु व शिष्य के संवादों के मंचन के माध्यम से संदेश दिया गया कि लोग अपने माता पिता की सेवा छोड़कर नकली गुरुओं के आडम्बरों में ही सुख तलाशते हैं, जो बाद में उनके लिए दुखदायी सिद्ध होता है। कल की लीला रावण वेदवती संवाद और नारद मोह है। रामलीला का संचालन प्रदीप गर्ग ने किया।
रामलीला में मंच पूजा पर प्रमुख संतों महानिर्वाणी अखाड़े के संत रविन्द्र पुरी महाराज, निर्मल संतपुरा के संत बलवंत सिंह , नया अखाड़ा के आकाश मुनि व भैरो मंदिर के संत कौशल महाराज के साथ रामलीला प्रमुख शैलेन्द्र , संजय कोशिश, चुन्नू अत्री, प्रमोद शर्मा,अमर भारद्वाज, मनोज वर्मा, जगमोहन मामा, गंगाशरण भारद्वाज, सोनू शर्मा,डा. कैलाश चंद खन्ना, गंगा सभा महामंत्री रामकुमार मिश्रा, धर्मवीर, नितिन माना, प्रतीक गुप्ता, हिमांशु राजपूत, हरिओम अनेजा, सुधांशु गौतम, चुन्नु त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।