मानवभारती अंगेला हिल्स में लगी अविष्कार की कक्षा
देहरादून। न्यूज लाइव ब्यूरो
देहरादून के पास मानवभारती अंगेला हिल्स में चार दिन की अविष्कार पालमपुर की कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें मैथ और साइंस पढ़ाने की वो तकनीकियां बताई गईं, जिनसे कोई भी छात्र इन विषयों को बोझ नहीं समझेगा और ये सब्जेक्ट उसकी पसंद बन जाएंगे।
अक्सर देखा गया है कि छात्रों को गणित और विज्ञान विषयों में कठिनाई महसूस होती है और वे इन विषयों से दूर भागने लगते हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि ये विषय बेहद रूचिकर और आसान हो जाते हैं, अगर हम इनको सिखाने और बताने की कुछ तकनीकी पर ध्यान दें।
मानवभारती अंगेला हिल्स में आयोजित वर्कशॉप की हमारी कक्षा में साइंस और मैथ पढ़ाने और सीखने के खास तरीकों और क्लासरूम प्रबंधन तकनीकी पर चर्चा हुई।
वर्कश़ाप में देशभर से 33 प्रतिभागी शामिल हुए। वर्कशॉप में बताया गया कि कक्षा में इन विषयों को सीखने और इनके अभ्यास का माहौल कैसे तैयार किया जाए।
अगर आप वास्तव में एेसा माहौल तैयार करना चाहते हैं तो आपको रोजाना इस तरह के अभ्यास और रुचिपूर्ण तरीके से सीखने पर ध्यान देना होगा।