News
PHOTO- बदरीनाथ धाम में बर्फबारी का नजारा
बदरीनाथ से नितिन सेमवाल की रिपोर्ट
सीमा सड़क संगठन ( बीआरओ) ने श्री बदरीनाथ धाम तक सड़क खोल दी है। इन दिनों श्री बद्रीशपुरी बर्फ से लकदक है। अलकनंदा नदी का बहाव भी हिमांक से नीचे होने के कारण जमा हुआ है, जिससे अलकनंदा नदी का जलस्तर घटा हुआ है। सबसे अधिक बर्फीले ग्लेशियर कंचनजंगा से बदरीनाथ पुरी तक और रणांग बैंड पर है। बदरीनाथ हाईवे के दोनों ओर बहने वाले नाले जमे हुए हैं। शाम को यहां का तापमान माइनस 2 से माइनस 10 ड़िग्री सेल्सियस तक चला जाता है। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट छह मई को खुलेंगे।
मंदिर का पहुँच मार्ग बर्फ से ढका हुआ
सीमा सड़क संगठन ने रोड खोल दी है।