
Uttarakhand Blind Football Players Indian Team 2026: चार खिलाड़ियों को जापान में होने वाली एशिया चैंपियनशिप के सेलेक्शन कैंप का बुलावा
Uttarakhand Blind Football Players Indian Team 2026: देहरादून, 21 जनवरी, 2026ः उत्तराखंड के खेल जगत के लिए एक और गौरवशाली खबर सामने आई है। जापान के ओसाका शहर में अप्रैल 2026 में आयोजित होने वाली IBSA एशिया ओशिआनिया चैंपियनशिप (डिवीजन 1) के लिए उत्तराखंड के चार फुटबॉल खिलाड़ियों को इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम के सेलेक्शन कैंप में आमंत्रित किया गया है।
Uttarakhand Blind Football Players Indian Team 2026: इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन ने उत्तराखंड के इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर यह बुलावा भेजा है।
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
Uttarakhand Blind Football Players Indian Team 2026: चयन कैंप के लिए जिन खिलाड़ियों को फेडरेशन का पत्र प्राप्त हुआ है, उनमें शामिल हैं:
-
सोवेंद्र भंडारी: टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी, जो 2015 से भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।
-
शिवम सिंह नेगी
-
साहिल
-
आदित्य सजवान (गोलकीपर)
केरल में लगेगा चयन कैंप
इन खिलाड़ियों के चयन के लिए आगामी 16 से 18 फरवरी 2026 तक केरल के कोच्चि शहर में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी कैंप में ही रुकेंगे और अपनी तैयारियों को पुख्ता करेंगे। इसके अलावा, खिलाड़ी मार्च के अंत में फ्रांस के साथ एक मैत्री मैच (Friendly Match) भी खेलेंगे, जो अंतरराष्ट्रीय अनुभव के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगा।
कोच नरेश नयाल के निर्देशन में ट्रेनिंग
ये चारों खिलाड़ी देहरादून स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (NIEPVD) के कैंपस में कोच नरेश सिंह नयाल के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास करते हैं। कोच नयाल ने खिलाड़ियों की मेहनत पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि ये चारों खिलाड़ी एक बार फिर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगे।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनंत प्रकाश मेहरा ने गहरा हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके कोच नरेश नयाल के प्रयासों की भी सराहना की और खिलाड़ियों को जापान में होने वाली चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दीं।












