
Uttarakhand Education Department promotions: पांच संयुक्त निदेशक और चार उप निदेशकों को नई जिम्मेदारी
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने तैनाती प्रस्ताव को दी मंजूरी, जल्द जारी होंगे आदेश
Uttarakhand Education Department promotions: देहरादून, 20 जनवरी 2026: उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा विभाग में अधिकारियों को पदोन्नति के साथ नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। विभाग में उप निदेशक के पद पर कार्यरत 5 अधिकारियों को पदोन्नत कर संयुक्त निदेशक बनाया गया है, वहीं खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) से पदोन्नत हुए 4 अधिकारियों को उप निदेशक पद पर नई तैनाती दी गई है। इसके साथ ही, कई जनपदों में रिक्त पदों के सापेक्ष अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे गए हैं। विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शासन द्वारा प्रस्तुत तैनाती प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दी है।
Uttarakhand Education Department promotions: संयुक्त निदेशक पद पर हुई तैनातियां हाल ही में संपन्न हुई डीपीसी (DPC) के बाद पदोन्नत हुए अधिकारियों को निम्नलिखित स्थानों पर तैनात किया गया है:
-
अत्रेश सयाना: मुख्य शिक्षा अधिकारी (CEO), पौड़ी।
-
आशुतोष भंडारी व नागेंद्र बर्त्वाल: संयुक्त निदेशक (प्राथमिक), शिक्षा निदेशालय।
-
कमला बड़वाल: मुख्य शिक्षा अधिकारी (CEO), टिहरी।
-
हरक राम कोहली: मुख्य शिक्षा अधिकारी (CEO), अल्मोड़ा।
Uttarakhand Education Department promotions: इन अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार विभागीय कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए शासन ने कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे हैं:
-
आकाश श्रीवास्तव (प्राचार्य, डायट गोपेश्वर): मुख्य शिक्षा अधिकारी, चमोली का अतिरिक्त प्रभार।
-
सी.पी. रतूड़ी (प्राचार्य, डायट रुद्रप्रयाग): सचिव, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर।
-
तरूण पंत (DEO-प्राथमिक, पिथौरागढ़): मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़ का अतिरिक्त प्रभार।
-
अमित कोठियाल (DEO-प्राथमिक, उत्तरकाशी): मुख्य शिक्षा अधिकारी, उत्तरकाशी का अतिरिक्त प्रभार।
उप निदेशक पद पर नई नियुक्तियांः खंड शिक्षा अधिकारी से पदोन्नत होकर उप निदेशक बने अधिकारियों को निम्नानुसार जिम्मेदारी दी गई है:
-
नरेश कुमार: जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), हरिद्वार। साथ ही उन्हें मुख्य शिक्षा अधिकारी (CEO) हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
-
अमित कुमार: जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक), हरिद्वार।
-
हिमांशु नौगाईं: जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), पिथौरागढ़।
-
अंशुल बिष्ट: जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक), पौड़ी।
विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इन तैनाती आदेशों को तत्काल प्रभाव से जारी किया जाए।
“शिक्षा विभाग में अधिकारियों और शिक्षकों को समय पर पदोन्नति देना सरकार की प्राथमिकता है। हाल ही में हुई पदोन्नति और इन नई नियुक्तियों से विभागीय कार्यों में तेजी आएगी और प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।” – डॉ. धन सिंह रावत, विद्यालयी शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड













