agricultureDigitalNews

जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा: विकासनगर में ‘डिजिटल समावेशन और सतत विकास’ पर विशेष कार्यक्रम

Tribal Digital Inclusion Sustainable Development: कृषि मंडी विकासनगर (देहरादून), 10 नवम्बर 2025: जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा -2025 के अंतर्गत, “डिजिटल समावेशन और सतत विकास” विषय पर केंद्रित विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को कृषि मंडी, विकासनगर, देहरादून में किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदायों के लिए डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना, ई-गवर्नेंस के लाभों को समझाना और टिकाऊ आजीविका के साधनों में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के उपयोग का प्रदर्शन करना था।

Tribal Digital Inclusion Sustainable Development: यह कार्यक्रम आईसीएआर–आईआईएसडब्ल्यूसी, देहरादून के पादप विज्ञान प्रभाग के प्रमुख डॉ. जगमोहन सिंह तोमर के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

Also Read: Tribal Heritage Sustainable Living: आईसीएआर–आईआईएसडब्ल्यूसी ने किया जनजातीय संस्कृति एवं विरासत संरक्षण पर संवाद

  • डॉ. जे.एम.एस. तोमर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए “जनजातीय आजीविका के लिए आईसीटी के संदर्भ में डिजिटल समावेशन और सतत विकास” पर विशेष रूप से जोर दिया।
  • डॉ. तोमर ने भारत सरकार द्वारा प्रौद्योगिकी-संचालित समाधानों के माध्यम से जनजातीय समुदायों के सशक्तिकरण के लिए की जा रही पहलों को रेखांकित किया।

Also Read: Tribal Area Infrastructure Development: दूरदराज के गांवों में कनेक्टिविटी, शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर

Tribal Digital Inclusion Sustainable Development कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की:

  • डॉ. अनुपम बड़ ने रबी फसलों, बीज संरक्षण एवं वितरण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी और बताया कि ये कार्यक्रम जनजातीय उद्यमिता को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
  • एम. एस. चौहान ने ई-नाम (e-NAM) पहल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पहल संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के अनुरूप समावेशी एवं सतत विकास को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध हो रही है।

Also Read: Tribal Pride ICAR IISWC Dehradun: जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा शुरू

जनजातीय गौरव की भावना का सम्मान

डॉ. तोमर ने बताया, यह आयोजन जनजातीय गौरव वर्ष की भावना को साकार करता है, जिसका उद्देश्य भारत के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में जनजातीय समुदायों के अमूल्य योगदान का सम्मान करना है। यह पहल उद्यमिता और आत्मनिर्भरता के माध्यम से जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में राकेश जोशी (विखंड प्रभारी), विजेंद्र, भूपेंद्र एवं राघवेन्द्र का सहयोग सराहनीय रहा।


Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button