educationNewsUncategorizedUttarakhand

Tehri cluster schools construction: टिहरी गढ़वाल के इन पांच क्लस्टर विद्यालयों के लिए बजट मंजूर, जल्द शुरू होंगे निर्माण

Tehri cluster schools construction: देहरादून, 13 अगस्त 2025: उत्तराखंड में विद्यालयी शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से टिहरी गढ़वाल जनपद में क्लस्टर विद्यालय योजना के अंतर्गत चयनित पांच राजकीय इंटर कॉलेजों में जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इन विद्यालयों में निर्माण कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था द्वारा आंगणित ₹10.65 करोड़ की धनराशि को स्वीकृति दे दी है।

Uttarakhand blind football team selection: उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों सोवेंद्र भंडारी, तुषार और साहिल का चयन

यह योजना कक्षा-6 से 12 तक के विद्यार्थियों को एक ही परिसर में बेहतर शिक्षा और सुविधाएं प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इन विद्यालयों में नए क्लासरूम, कंप्यूटर लैब, प्रधानाचार्य कक्ष, स्टाफ रूम, विभिन्न प्रयोगशालाएँ, पुस्तकालय और शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही, पुराने भवनों की मरम्मत कर अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

Tehri cluster schools construction

इस संबंध में मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, “क्लस्टर विद्यालय योजना के तहत टिहरी जनपद में पहले चरण में पांच विद्यालयों का चयन किया गया है। इन विद्यालयों में निर्माण कार्यों के लिए ₹10.65 करोड़ के आंगणन को मंजूरी दे दी गई है, और जल्द ही धनराशि जारी कर दी जाएगी।”

निर्माण कार्यों का जिम्मा सिंचाई विभाग के परियोजना खंड ऋषिकेश को सौंपा गया है।

टिहरी के क्लस्टर विद्यालयों के लिए अनुमानित लागत

 

क्रम संख्या विद्यालय का नाम अनुमानित लागत
1. राजकीय इंटर कॉलेज, नागदेव पथल्ड ₹1.94 करोड़
2. राजकीय इंटर कॉलेज, बंगियाल ₹2.26 करोड़
3. राजकीय इंटर कॉलेज, काण्डीखाल ₹2.26 करोड़
4. राजकीय इंटर कॉलेज, चाका (क्वीली) ₹1.90 करोड़
5. राजकीय इंटर कॉलेज, केशरधार नैचोली ₹2.55 करोड़
योग ₹10.65 करोड़

Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button