श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी के लिए 11 करोड़ की लागत से बन रहे 60 आवास
ट्रांजिट हास्टल के ग्राउंड फ्लोर में कार पार्किंग बनाई जाएगी
श्रीनगर (गढ़वाल)। 10 दिसम्बर 2024
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर में फैकल्टी को आवास उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल कॉलेज परिसर एवं बेस चिकित्सालय परिसर में ट्रांजिस्ट हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर दोनों कैम्पस के लिए लगभग 11 करोड़ की लागत वाले 60 आवासों का निर्माण शुरू हो गया है।
मेडिकल कॉलेज परिसर में 45 आवासों का निर्माण पहले से ही लगभग 8 करोड़ 50 लाख 19 हजार की लागत से किया जा रहा है।
बेस चिकित्सालय परिसर में 15 आवासों वाले ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण दो महीने पहले शुरू हो गया है, जिसकी लागत 2 करोड़ 45 लाख 54 हजार रुपये है।
दोनों कैम्पस के ग्राउंड फ्लोर में कार पार्किंग रहेगी।
वहीं, नर्सिंग अधिकारियों के साथ- साथ अन्य सभी कर्मचारियों के लिए भी कोटेश्वर डैम जीवीके कॉलोनी में मिली जमीन पर आवास बनाने का कार्य भी जल्द शुरू होगा।
फैकल्टी मेंबर्स ने ट्रांजिट हॉस्टल बनाए जाने पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री का आभार जताया है।