
खुशखबरीः उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में समय पर मिलेगी मेडिकल रिपोर्ट
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी किया104 लैब टेक्नीशियन का रिजल्ट
देहरादून। न्यूज लाइव ब्यूरो
उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों को 104 लैब टेक्नीशियन (Lab technicians) मिल गए हैं। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (Uttarakhand Medical Service Selection Board) ने लिखित परीक्षा एवं अभिलेख सत्यापन के बाद चयनित अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है।
चयनित लैब टैक्नीशियनों की तैनाती से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में आने वाले मरीजों को मेडिकल रिपोर्ट सटीक व समय पर मिल सकेंगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी चयनित लैब टैक्नीशियनों को शुभकामनाएं दीं।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया, प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों को 104 और लैब टेक्नीशियन मिल गए हैं। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने वर्ष 2021-22 में टेक्नीशियन संवर्ग के तहत 306 पदों पर टेक्नीशियनों की भर्ती निकाली थी। वर्ष 2023 में 202 पदों पर चयन कर दिया गया था। अब बोर्ड ने चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की कार्रवाई पूरी कर 104 अभ्यर्थियों का अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है।
डॉ. रावत ने कहा कि इन सभी चयनित लैब टेक्नीशियनों को शीघ्र ही मेडिकल कॉलेजों में तैनाती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इनकी तैनाती से मेडिकल कॉलेजों में आने वाले मरीजों को जहां राहत मिलेगी वहीं उन्हें सटीक व समय पर मेडिकल रिपोर्ट्स भी मिलेंगी।
डॉ. रावत ने बताया कि शीघ्र ही मेडिकल कॉलेजों के 1455 नर्सिंग अधिकारियों का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल सोशल वर्कर, नर्सिंग कॉलेजों के ट्यूटर की नियुक्तियां भी की जाएंगी। इसके लिये शीघ्र ही चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करेगा।