ElectionFeaturedNewsPoliticsUttarakhand
लोकसभा चुनाव 2024ः उत्तराखंड में शाम पांच बजे तक का मतदान 53.56 फीसदी, सबसे कम अल्मोड़ा में
देश में उत्तराखंड सहित 21 राज्यों की 102 सीटों पर पहले चरण का मतदान
देहरादून। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार को पहले चरण का मतदान हुआ। पहले चरण में उत्तराखंड सहित 21 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों और अरुणाचल और सिक्किम में राज्य विधानसभा के 92 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ। इसमें सभी चरणों के मुकाबले संसदीय क्षेत्रों की संख्या सबसे अधिक है।
उत्तराखंड में पांच सीटों टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा के लिए मतदान हुआ।
उत्तराखंड में दोपहर एक बजे तक 37.33 फीसदी मतदान हो गया था। वहीं तीन बजे तक राज्य का औसत मतदान 45.62 हो गया था, जबकि 2019 में तीन बजे तक इससे अधिक मतदान का औसत 48.42 प्रतिशत था।
उत्तराखंड में शाम पांच बजे तक का कुल औसत मतदान 53.56 प्रतिशत रहा। निर्वाचन आयोग के अनुसार, नैनीताल में 59.36 फीसदी, हरिद्वार में 59.01 फीसदी, अल्मोड़ा में 44.43 फीसदी, टिहरी में 51.01 प्रतिशत तथा गढ़वाल में 48.79 प्रतिशत रहा। इस बार शाम पांच बजे तक का मतदान प्रतिशत, पिछले लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में कम है। 2019 में मतदान प्रतिशत का औसत 58.01 फीसदी था।