परवादून जिला कांग्रेस का किसान संघों के राष्ट्रव्यापी बंद को समर्थन
डोईवाला। परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने किसान संघों द्वारा बुलाए गए राष्ट्रव्यापी बंद को समर्थन की घोषणा की है। उन्होंने सभी ब्लाक व नगर कांग्रेस कमेटियों तथा कार्यकर्ताओं से आजीविका के मुद्दों एवं अन्नदाता किसानों के इस बंद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए स्थानीय मुद्दों के साथ जनता की आवाज उठाने का आह्वान किया है।
उन्होंने किसान संघों द्वारा एमएसपी गारंटी की मांग को भरपूर समर्थन दिया है। साथ ही, किसानों और खेत में काम करने वाले मज़दूरों का कर्ज़ माफ़ करने, 60 साल से ज़्यादा उम्र के किसानों को 10 हज़ार रुपये पेंशन देने, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू करने, लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सज़ा दिलाने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कराने, साल 2021-22 के किसान आंदोलन में किसानों पर दर्ज मुकदमे रद्द करने तथा पिछले आंदोलन में जिन किसानों की मौत हुई थी, उनके परिवार को मुआवज़ा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग पर जोर दिया है।
परवादून कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उनियाल ने बढती बेरोजगारी एवं केन्द्र की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 16 फरवरी, 2024 को राष्ट्रव्यापी बंद को व्यापक समर्थन देने की अपील की है। सभी विपक्षी दलों, छात्रों, युवाओं, महिलाओं, पेंशन भोगियों, छोटे व्यापारियों, ट्रक चालकों, पत्रकारों एवं सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं से आजीविका के इन मुद्दों पर सहयोग का आह्वान किया है। राष्ट्रव्यापी भारत बंद का पूर्ण समर्थन करते हुए जनहित के स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का आह्वान पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से किया है।