उत्तराखंड की दिव्या रावत को नारी शक्ति पुरस्कार
- जेपी मैठाणी
उत्तराखंड में मशरूम गर्ल के नाम से प्रसिद्ध दिव्या रावत को महिला दिवस पर आठ मार्च को नारी शक्ति पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया जाएगा। उनको राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सम्मानित करेंगे। इस पर दिव्या रावत का कहना है कि मेरी तुलना किसी भी पहाड़ की बेटी से न करें। मैं भी उनमें से ही हूं। यही बेटी उत्तराखंड में अपना उद्मम शुरू करती हुई पहाड़ के सुदूरवर्ती इलाकों में भी मशरूम की खेती को प्रोत्साहित करने का प्रयास जारी रखेगी।
स्वप्रेरणा से भरपूर दिव्या रावत ने www.newslive24x7.com को बताया कि नोयडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से बैचलर अॉफ सोशल वर्क और इसके बाद इग्नू से मास्टर अ़ॉफ सोशल वर्क की डिग्री हासिल की। ह्यूमन राइट और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मुद्दे पर काम करने वाली दिल्ली की सामाजिक संस्था शक्ति वाहिनी के कार्यों से प्रेरित होने के दौरान दिव्या ने देखा कि पहाड़ से पलायन करके आने वाले युवाओं को महानगरों में चार-पांच हजार की नौकरी के लिए बहुत सारी दिक्कतों का दौर देखना पड़़ता है। वहीं से दिव्या ने सोचा कि पहाड़ में स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देना जरूरी होगा। उन्हें हमेशा लगता रहा कि हम अपने क्षेत्र के लिए क्या कर सकते हैं। इसके बाद देहरादून आकर मशरूम की खेती के प्रोत्साहन की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए। ये प्रयास पौड़ी जिले के देवीखेत, पोखड़ा, रुद्रप्रयाग में कविल्ठा, टिहरी में चंबा, प्रतापनगर, चमोली में कोटकंडारा, कुमाऊं में ताड़ीखेत हल्द्वानी, जौनसार में कालसी, हरिपुर, सेवई तथा देहरादून के थानो क्षेत्र में लगातार मशरूम उत्पादन के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालन के साथ उत्पादन शुरू किया।
इन प्रयासों को देखते हुए राज्य सरकार ने दिव्या रावत को मशरूम का ब्रांड एंबेसडर बनाया।दिसंबर 2016 में मोथरोवाला में दिव्या रावत ने मशरूम के स्पॉन उत्पादन केंद्र की स्थापना की है, जहां से पिंक और गुलाबी काली अॉस्टर मशरूम, मिल्की मशरूम, बटन मशरूम के स्पॉन तैयार किए जाएंगे। पहाड़ की युवतियों को दिव्या का संदेश है कि जीवन में कठिन समय जरूर आता है, लेकिन हिम्मत हो तो कोई भी काम असंभव नहीं है। दिव्या का कहना है कि प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने देखा है कि पहाड़ की युवतियाें और महिलाओं में गजब की ऊर्जा और उत्साह है। यही कारण रहा होगा कि पहाड़ की बेटी दिव्या रावत ने उत्तराखंड की राजधानी में सौम्या फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अपना उद्म स्थापित कर पहाड़ के समाज को नई दिशा दिखाई है। दिव्या रावत का मशरूम उत्पादन केंद्र देहरादून के मोथरोवाला में है। उन्होंने पहाड़ के कई बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराया है।
उनके लगातार प्रयासों को ध्यान में रखते हुए महिला दिवस पर आठ मार्च को उन्हें नारी शक्ति पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये नगद और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने पत्र भेजकर दिव्या रावत को पुरस्कार की सूचना दी है।