सर्वेः शादी करने वाले कुंवारों से ज्यादा खुश
अक्सर लोग यह कहते हुए सुने जाते हैं कि शादी करके पछता रहा हूं। यह बात मजाक में या गंभीरता से कही जाती रही है। लेकिन एक नए सर्वे में यह खुलासा हुआ है कि अविवाहितों से ज्यादा खुश रहते हैं शादी करने वाले। आप माने या न माने, लेकिन यह एक सर्वे की हकीकत है।
शादी करने तामउम्र खुश रहते हैं और यह बात बुढ़ापे में ज्यादा खुशी वाली होती है। रिसर्च मे ंकहा गया है कि विवाह का सकारात्मक प्रभाव उन लोगों के लिए ज्यादा रहता है, जो अपने जीवन साथी का सबसे अच्छे दोस्त के रूप में साथ निभाते हैं।
साइ ब्लाग में प्रकाशित एक रिपोर्ट में सर्वे के सह लेखक प्रोफेसर जॉन हेलवेल के हवाले से बताया गया है कि दो चरणों में हुए इस सर्वे में ब्रिटेन के 370,000 लोगों को शामिल किया गया। सर्वे में पता चला कि शादी के कई वर्ष बाद भी विवाहित अपनी जिंदगी से खुश हैं। यहां विवाहित होना सामाजिक प्रभाव और खुशी में वृद्धि का कारण है।
रिपोर्ट में प्रोफेसर हेलवेल कहते हैं कि शादी के बेहतर फायदे उन लोगों के लिए बहुत अधिक हैं, जो अपने जीवन साथी को अच्छे मित्र के रूप में सम्मान देते हैं।