current Affairs

अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय

मध्य अफ्रीकी देश बुरुंडी अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) से अलग होने वाला पहला देश बन गया है। 27 अक्टूबर, 2017 को उसने आईसीसी से विद्ड्रा किया है। अप्रैल 2015 से बुरुंडी उस समय से गंभीर राजनीतिक उथल-पुथल का सामना करना रहा है, जब राष्ट्रपति पियरे नुकुरन्ज़िज़ा ने विवादित तीसरे कार्यकाल की योजना की घोषणा की थी, अंततः वह जीते। 

प्रसिद्ध मलयालम उपन्यासकार पुनाथिल कुंजबदुल्ला का 77 वर्ष की उम्र में केरल के कोझिकोड में निधन हो गया। उन्होंने 7 उपन्यास, 15 छोटी कहानी संग्रह, संस्मरण, एक आत्मकथा और यात्राएं लिखीं। 1977 में प्रकाशित उनकी उत्कृष्ट कृति स्मारकाशिलाकल मलयालम के सबसे महत्वपूर्ण उपन्यासों में से एक है। उन्होंने केरल और केंद्रीय साहित्य अकादमी दोनों पुरस्कार हासिल किए। 

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्राबाबू नायडू को प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सार्वजनिक सेवा में ग्लोबल लीडरशिप और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में उत्कृष्टता के लिए 17 वीं लंदन ग्लोबल कन्वेंशन में उनको यह सम्मान प्रदान किया गया। 

लेबर पार्टी के नेता जैकिंडा अर्दर्न को आधिकारिक तौर पर 26 अक्तूबर, 2017 को न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। उन्होंने जलवायु परिवर्तन से निपटने, बाल गरीबी उन्मूलन और देश के सबसे कमजोर लोगों के जीवन में सुधार करने का वादा किया।

अनमलाई टाइगर रिजर्व, जिसे पहले इंदिरा गांधी वन्यजीव अभ्यारण्य और राष्ट्रीय उद्यान (आईजीडब्ल्यूएलएस और एनपी) के नाम से जाना जाता था, कोलाबाटेर जिले के वालपार्इ और उडुमलपेट तालुकों और तमिलनाडु के तिरुपुर जिले के अन्नामलाई पहाड़ियों में स्थित है। यह गोल्डन जैकाल, तेंदुए, जंगली बिल्ली, स्पॉटेड हिरण, भौंकने वाले हिरण, जंगली सूअर, मकाक, का प्रवास है। 

 

Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button