रुद्रप्रयाग। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तराखंड की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान में 20 मई (शुक्रवार) को राज्य के रुद्रप्रयाग सहित उत्तरकाशी, चमोली. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिलों के विभिन्न स्थानों, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने, झोंकेदार हवाएं चलने के साथ ही तेज बौछार की संभावना व्यक्त की गई है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया, मौसम विभाग की चेतावनी के साथ ही वर्तमान में श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत समस्त अधिकारियों सहित एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं पुलिस बल को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने सभीअधिकारियों को निर्देश दिए हैं, किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने की तैयारी के लिए उच्चतम स्तर बनाए रखने के साथ ही तीर्थयात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की घटना घटित होने पर भारी वर्षा के कारण कहीं मार्ग अवरुद्ध होता है तो उसी के अनुसार यात्रा संचालन के लिए प्लानिंग की जाएगी।