
जमीनों के फ्रॉड से बचाएगा रजिस्ट्री दफ्तर के पास लगा यह ई कंप्यूटर कियोस्क
देहरादून के डीएम ने कलक्ट्रेट परिसर में रजिस्ट्री दफ्तर के पास ई कियोस्क का उद्घाटन किया
देहरादून। 02 अप्रैल 2025
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने लोगों को जमीनोंं की खरीद फरोख्त में होने वाले फ्रॉड से बचाने के लिए कलक्ट्रेट परिसर में रजिस्ट्री दफ्तर के पास ई कियोस्क का उद्घाटन किया। यह उत्तराखंड का पहला डेडिकेटेड ई कियोस्क “सचेतक” है, जिससे भूमि की रजिस्ट्री कराने के लिए जाने वाले खरीदारों को निशुल्क बताएगा कि राजस्व खातों में जमीन किसके नाम दर्ज है।
क्या कहा जिलाधिकारी ने
जिलाधिकारी ने कहा, जनता दरबार, बहुउद्देशीय शिविर एवं अन्य माध्यमों से भूमि धोखाधड़ी की शिकायतें और मामले सामने आ रहे थे। इसका मुख्य कारण भूमि खरीदने वाले लोगों को भूमि के संबंध में पहले से जानकारी नहीं रहती है कि उस भूमि का असली मालिक कौन है। परिसंपत्तियों के रिकॉर्ड के लिए राज्य में एक पोर्टल बना है, जिसमें भूमि संबंधी पूरी जानकारी रहती है।
आम लोगों को ई-रजिस्ट्रेशन पोर्टल में एक्सिस करने के लिए साधन, सुविधा की कमी रहती है। हमारा उद्देश्य आज जनमानस तक सुलभ तरीके से इस सुविधा को पहुंचाना था। इसके लिए रजिस्ट्रार एवं स्टाम्प रजिस्ट्रेशन अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा की गई और इसके लिए एक डेडिकेटेड कियोस्क तैयार किया गया है। भूमि रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस जाने से पहले भूमि खरीदने वाले निःशुल्क इस कियोस्क पर भूमि की पुष्टि कर सकते है।