DigitaleducationNewsUttarakhand

Uttarakhand Virtual Class Network: 840 राजकीय विद्यालय जुड़े, डिजिटल शिक्षा होगी और प्रभावी

Uttarakhand Virtual Class Network: देहरादून, 11 अक्टूबर 2025: उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक और समावेशी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, प्रदेश के 840 राजकीय विद्यालयों को वर्चुअल क्लास नेटवर्क से जोड़ दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज (शनिवार) को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा (देहरादून) में स्थापित केन्द्रीयकृत स्टूडियो का उद्घाटन कर इस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि डिजिटल एजुकेशन से पढ़ाई और अधिक प्रभावी होगी। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराकर बच्चों को डिजिटल माध्यम से भी शिक्षा का अवसर प्रदान करना है, ताकि वे तकनीकी दुनिया के साथ कदम मिला सकें।

Also Read: Uttarakhand Primary Teacher Recruitment 2100: उत्तराखंड में जिला स्तर पर 2100 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती जल्द

हाइब्रिड मोड में होंगी वर्चुअल और स्मार्ट कक्षाएं

  • 840 विद्यालयों में ICT योजना के तहत हाइब्रिड मोड में वर्चुअल और स्मार्ट कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।
  • यह पहल प्रदेश के सूदूरवर्ती क्षेत्रों तक डिजिटल शिक्षा की पहुँच सुनिश्चित करेगी।
  • डिजिटल प्रसारण के लिए राजीव गांधी नवोदय विद्यालय रायपुर, देहरादून में दो नवीन केन्द्रीय वर्चुअल स्टूडियो बनाए गए हैं।
  • इन स्टूडियो के माध्यम से प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा पाठ्यक्रम आधारित कक्षाओं का सजीव प्रसारण किया जाएगा।
  • छात्रों के मूल्यांकन की प्रक्रिया भी सरल, सहज और त्वरित होगी।

Uttarakhand Virtual Class Network : घर बैठे पढ़ाई और विशेषज्ञ शिक्षकों से जुड़ाव

डॉ. रावत ने इस प्रणाली की कई महत्वपूर्ण विशेषताओं पर प्रकाश डाला:

  • घर से पढ़ाई की सुविधा: छात्र उत्तराखंड वर्चुअल लर्निंग ऐप (Uttarakhand Virtual Learning App) के माध्यम से घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं। अब कठिन मौसम या दूरी पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी।
  • तुरंत मूल्यांकन: बच्चों को Assessment Tools मिलेंगे, जिससे वे तुरंत जान सकेंगे कि उन्होंने कितना सीखा और किन विषयों पर और मेहनत की आवश्यकता है।
  • विशेषज्ञ शिक्षकों से जुड़ाव: बच्चों को अपने गाँव या शहर से बाहर निकले बिना राज्य और देश के जाने-माने विशेषज्ञ शिक्षकों से पढ़ने का अवसर मिलेगा।
  • स्थानीय समुदाय को भी लाभ: यह प्लेटफॉर्म केवल बच्चों तक सीमित नहीं है। गाँव और समुदाय के अन्य लोग भी कृषि, स्वास्थ्य, स्टार्टअप और व्यवसाय से जुड़ी नई जानकारी के विशेष सत्रों का लाभ उठा सकते हैं।
  • प्रतिस्पर्धा और प्रेरणा: विशेष सत्रों में टॉपर्स और राज्य के प्रसिद्ध नागरिक छात्रों से संवाद करेंगे और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button