
Uttarakhand Primary Teacher Recruitment 2100: देहरादून, 08 अक्तूबर, 2025: उत्तराखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 2100 रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। यह घोषणा विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 08 अक्टूबर 2025 को विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान की। उन्होंने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भर्ती की विज्ञप्ति तत्काल जारी करने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से सरकार निरंतर शिक्षकों की नियुक्ति कर रही है और पिछले दो वर्षों में 3000 से अधिक रिक्त पद भरे जा चुके हैं।
भर्ती से संबंधित मुख्य बिंदु – Uttarakhand Primary Teacher Recruitment 2100
- भर्ती के पद: राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 2100 रिक्त पद।
- भर्ती का तरीका: भर्ती प्रक्रिया जिला स्तर से संपन्न होगी, क्योंकि प्राथमिक शिक्षकों का जिला संवर्ग होता है।
- एनआईओएस डीएलएड को मौका: सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद, राज्य कैबिनेट ने बेसिक शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन किया है। इसके तहत, वर्ष 2017 से 2019 तक के एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्राथमिक शिक्षक भर्ती में शामिल किया जाएगा।
- विशेष शिक्षकों को शामिल करना: नियमावली में सहायक अध्यापक (विशेष शिक्षा) के पदों को भी शामिल किया गया है, जिससे इन अभ्यर्थियों को भी नई भर्ती में अवसर मिलेगा।
- उद्देश्य: प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के शत-प्रतिशत पदों को भरना।
Uttarakhand Primary Teacher Recruitment 2100
बैठक में डॉ. रावत ने विभागीय अधिकारियों को प्राथमिक शिक्षक भर्ती के अलावा निम्नलिखित कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए:
- विद्यालय मरम्मत: आपदा से क्षतिग्रस्त हुए विद्यालयों के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्यों के लिए शीघ्र आंगणन (Estimates) तैयार करना।
- स्थानांतरण प्रक्रिया: धारा-27 के अंतर्गत शिक्षकों के स्थानांतरण में तेजी लाना।
- शैक्षणिक ढांचा: शिक्षकों का त्रिस्तरीय ढाँचा तैयार करना।
बैठक में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा दीप्ति सिंह, निदेशक एससीईआरटी वंदना गर्ब्याल, निदेशक प्राथमिक शिक्षा अजय नौडियाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।







