Uttarakhand: पीसीएस परीक्षा-2024 के लिए महत्वपूर्ण अपडेट, मिला यह मौका
आयोग ने 189 रिक्त पदों के लिए मांगे थे तीन अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन
हरिद्वार। न्यूज लाइव
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा-2024 के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन अप्रैल 2024 तय की गई थी।
आय़ोग के अनुसार, सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त 189 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन के लिए 14 मार्च, 2024 को प्रकाशित विज्ञापन के सापेक्ष पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन 03 अप्रैल, 2024 तक आमंत्रित किए गए थे।
आयोग ने बताया, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 03.04.2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में की गई प्रविष्टियों में संशोधन / परिवर्तन (Edit/Correction) हेतु केवल एक बार के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। ये अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर Online Edit Window लिंक दिनांक 09.04.2024 से दिनांक 18.04.2024 तक खोला जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए देखें- आयोग की विस्तृत विज्ञप्ति