UKPSC: उत्तराखंड पीसीएस प्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित
हरिद्वार। न्यूज लाइव ब्यूरो
उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 (पीसीएस प्री परीक्षा) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जा सकता है।
देखें- रिजल्ट
देखें- रिजल्ट के संबंध में आयोग की विज्ञप्ति
आयोग के अनुसार, प्रारम्भिक परीक्षा 14 जुलाई, 2024 को आयोजित की गई थी।
प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम, कट ऑफ मार्क्स, अन्तिम उत्तर-कुंजी एवं परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित कर दिए गए हैं।
प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा का शुल्क जमा करने हेतु आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर लिंक दिनांक 07.09. 2024 से दिनांक 21.09.2024 तक खोला जाएगा।
इस अवधि में अभ्यर्थियों को आवश्यक शुल्क ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य है। इस सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट पर पृथक से प्रकाशित किए जाएंगे।
मुख्य (लिखित) परीक्षा का आयोजन दिनांक 16 नवम्बर, 2024 से 19 नवम्बर, 2024 तक कराया जाना प्रस्तावित है।