
UKPSC ने समूह ख की इस परीक्षा को स्थगित किया
हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश का पालन करते हुए परीक्षा को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया गया
हरिद्वार। 20 मार्च, 2025
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजकीय पॉलीटेक्निक एवं सहायक शोध अधिकारी, लोक निर्माण विभाग (समूह ‘ख’) परीक्षा-2024 के अन्तर्गत प्रथम चरण की 22 एवं 23 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
आयोग के अनुसार, परीक्षा के संबंध में हाईकोर्ट नैनीताल में याचिका दायर की गई है। हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश का पालन करते हुए परीक्षा को हाईकोर्ट के अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है।
अधिक जानकारी के लिए आयोग की विज्ञप्ति- Notification regarding Postponement of Examination
आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार, राजकीय पॉलीटेक्निक एवं सहायक शोध अधिकारी, लोक निर्माण विभाग (समूह ‘ख’) परीक्षा-2024 के अन्तर्गत प्रथम चरण की लिखित (मुख्य) परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन 22 मार्च, 2025 को (पूर्वान्ह 09:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक तथा अपरान्ह 02:00 बजे से 05:00 बजे तक) व 23 मार्च, 2025 को दो सत्रों में (पूर्वान्ह 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक तथा अपरान्ह 02:00 बजे से 04:00 बजे तक) किए जाने के सम्बन्ध में पांच मार्च, 2025 को विज्ञप्ति जारी की गई थी।
प्रश्नगत परीक्षा के संबंध में योजित याचिका में उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा 20 मार्च, 2025 को पारित अंतरिम आदेश के अनुपालन में परीक्षा को उच्च न्यायालय के अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है।