
Uttarakhand new ANM, MPW posts: स्वास्थ्य विभाग में 48 नए पदों को मंजूरी
Uttarakhand new ANM, MPW posts: देहरादून, 28 नवंबर, 2025: उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एएनएम (ANM) और एमपीडब्ल्यू (MPW) के 24-24, कुल 48 नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है।
Uttarakhand new ANM, MPW posts: इन नवसृजित पदों पर तैनाती राज्यभर के विभिन्न स्वास्थ्य उपकेन्द्रों और एएनएम सेंटरों पर की जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि इन नियुक्तियों से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार लाया जा सके, साथ ही टीकाकरण अभियान को भी मजबूती मिले।
Also Read: Uttarakhand nursing officer recruitment 2025: नर्सिंग अधिकारियों के 587 पदों पर भर्तियां
नौ जिलों में होगी तैनाती
-
सृजित किए गए 48 पदों में से, 9 जनपदों में पूर्व से स्थापित 15 स्वास्थ्य उपकेंद्रों और 8 नए प्रस्तावित स्वास्थ्य उपकेंद्रों के लिए 23-23 पद (एएनएम व एमपीडब्ल्यू) स्वीकृत किए गए हैं।
-
इसके अतिरिक्त, जनपद उत्तरकाशी के नौगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत कंसेरू स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए भी 1-1 पद स्वीकृत किया गया है, जो आईपीएचएस (IPHS) मानकों के अनुरूप है।
भर्ती प्रक्रिया (Uttarakhand new ANM, MPW posts)
-
एएनएम (ANM) के 24 पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा।
-
एमपीडब्ल्यू (MPW) के 24 पदों को आउटसोर्सिंग के तहत स्वीकृत किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग इन नवसृजित पदों पर शीघ्र ही तैनाती सुनिश्चित करेगा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, “स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एएनएम व एमपीडब्ल्यू के 24-24 पद सृजित कर दिए हैं। इन पदों पर शीघ्र ही तैनाती की जाएगी। इससे आमजन को प्राथमिक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी, साथ ही गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और मातृ-शिशु स्वास्थ्य देखभाल सहित टीकाकरण में उल्लेखनीय सुधार होगा।”
यह पहल राज्य सरकार के स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और विस्तारीकरण के प्रयासों का हिस्सा है, जिससे आम लोगों को उनके स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सा सेवाएं सुलभ हो सकेंगी।













