
देहरादून के इस स्कूल में पढ़ने का ऑफर मिला है बिहार के सोनू को
पूर्व सांसद ने सोनू को देहरादून का दि इंडियन पब्लिक स्कूल देखने को कहा
देहरादून। बिहार में रहने वाला बच्चा सोनू इन दिनों बहुत चर्चाओं में है। करीब 11 साल के सोनू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी पढ़ाई को लेकर गुहार लगाई थी। सोनू को देहरादून के एक स्कूल में 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप पर कक्षा 12 तक पढ़ने का ऑफर मिला है। सोनू को यह ऑफऱ पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने दिया है।
पूर्व सांसद सिन्हा ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया है- सोनू मेरे पटना आवास पर अपने चाचा और मामा के साथ पहुंचा। बच्चा तो बच्चा ही होता है। वह मेरे पास आकर प्यार पाकर एक सामान्य बच्चे की तरह ही सरल हो गया!
आज वायरल सोनू मेरे पटना आवास पर अपने चाचा और मामा के साथ पहुंचा। बच्चा तो बच्चा ही होता है। वह मेरे पास आकर प्यार पाकर एक सामान्य बच्चे की तरह ही सरल हो गया!
मैंने उसे अपने अभिभावकों के साथ देहरादून जाकर मेरे द्वारा स्थापित 'दि इंडियन पब्लिक स्कूल देखने को कहा है। pic.twitter.com/1iCKEcAFa1— RK Sinha, Founding Member, BJP (@RKSinhaBJP) May 23, 2022
मैंने उसे अपने अभिभावकों के साथ देहरादून जाकर मेरे द्वारा स्थापित दि इंडियन पब्लिक स्कूल देखने को कहा है। यदि मेरा विद्यालय उसे पसंद आता है तो मैं उसे 100 फीसदी स्कॉलरशिप देकर पांचवी कक्षा में एडमिशन करा दूंगा और अगले आठ वर्षों तक सारी सुविधाएं देकर उसे इस योग्य बनाने का भरसक प्रयास करूंगा, जिससे कि वह अपनी महत्वाकांक्षा को साकार कर सके !